Vasant

8 यह सबसे कठिन समय नहीं नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं! अभी भी दबा है चिडि़या की चोंच में तिनका और वह उड़ने की तैयारी में है!अभी भी झरती हुइर् पत्ती यह सबसे कठिन समय नहीं थामने को बैठा है हाथ एक अभी भी भीड़ है स्टेशन पर अभी भी एक रेलगाड़ी जाती है गंतव्य तक जहाँ कोइर् कर रहा होगा प्रतीक्षा अभी भी कहता है कोइर् किसी को जल्दी आ जाओ कि अब सूरज डूबने का वक्त हो गया अभी कहा जाता है उस कथा का आख्िारी हिस्सा जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से दुनिया के तमाम बच्चों को अभी आती है एक बस अंतरिक्ष के पार की दुनिया से लाएगी बचे हुए लोगों की खबर! नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं। μजया जादवानी पाठ से 1.फ्यह कठिन समय नहीं है?य् यह बताने के लिए कविता में कौन - कौन से तवर्फ प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट कीजिए। 2.चिडि़या चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है? वह तिनकों का क्या करती होगी? लिख्िाए। 3.कविता में कइर् बार ‘अभी भी’ का प्रयोग करके बातें रखी गइर् हैं, अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देख्िाए उनमें लगातार, निरंतर, बिना रुके चलनेवाले किसी कायर् का भाव निकल रहा है या नहीं? वसंत भाग 3 4.फ्नहींय् और फ्अभी भीय् को एक साथ प्रयोग करके तीन वाक्य लिख्िाए और देख्िाए ‘नहीं’ ‘अभी भी’ के पीछे कौन - कौन से भाव छिपे हो सकते हैं? कविता से आगे 1. घर के बड़े - बूढ़ों द्वारा बच्चों को सुनाइर् जानेवाली किसी ऐसी कथा की जानकारी प्राप्त कीजिए जिसके आख्िारी हिस्से में कठिन परिस्िथतियों से जीतने का संदेश हो। 2. आप जब भी घर से स्वूफल जाते हैं कोइर् आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता है। सूरज डूबने का समय भी आपको खेल के मैदान से घर लौट चलने की सूचना देता है कि घर में कोइर् आपकी प्रतीक्षा कर रहा हैμप्रतीक्षा करनेवाले व्यक्ित के विषय में आप क्या सोचते हैं? अपने विचार लिख्िाए। अनुमान और कल्पना अंतरिक्ष के पार की दुनिया से क्या सचमुच कोइर् बस आती है जिससे खतरों के बाद भी बचे हुए लोगों की खबर मिलती है? आपकी राय में यह झूठ है या सच? यदि झूठ है तो कविता में ऐसा क्यों लिखा गया? अनुमान लगाइए यदि सच लगता है तो किसी अंतरिक्ष संबंध्ी विज्ञान कथा के आधार पर कल्पना कीजिए कि वह बस वैफसी होगी, वे बचे हुए लोग खतरों से क्यों घ्िार गए होंगे? इस संदभर् को लेकर कोइर् कथा बना सवेंफ तो बनाइए। पहाड़ से उँफचा आदमी दशरथ माँझी ने जब पहाड़ पर छेनी हथौड़ा चलाना शुरू किया तो आने - जाने वाले राहगीरों के लिए ही नहीं, गाँव के लोगों के लिए भी वह एक हँसी के पात्रा बन गए थे। जीवन संगिनी पफागुनी देवी का समय पर इलाज न करा पाने से उसे खो चुके दशरथ माँझी को इससे कोइर् पफवर्फ नहीं पड़ा। धुन के पक्के दशरथ की अथक मेहनत बाइर्स साल बाद तब रंग लाइर् जब उस पहाड़ से एक रास्ता दूसरे गाँव तक निकल आया। आख्िार ऐसी क्या बात हुइर् कि दशरथ को पहाड़ चीरने की धुन सवार हुइर्। दरअसल पहाड़ को जब तक चीरा नहीं गया था तब तक दशरथ के गाँव से सबसे नशदीकी वजीरगंज अस्पताल 90 किलोमीटर पड़ता था। दशरथ की पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे वहाँ ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया था। उन्हें लगा कि पहाड़ से कोइर् रास्ता होता तो मैं अपनी पत्नी को वक्त पर अस्पताल ले जाता और उसका इलाज करा पाता। सवेर्श्वरदयाल सक्सेना की एक कविता है: ‘दुख तुम्हें क्या तोड़ेगा तुम दुख को तोड़ दो। बस अपनी आँखें औरों के सपनों से जोड़ दो।’ िांदगी का तीसवाँ वसंत पार कर चुके दशरथ माँझी ने शायद शेष गाँव के निवासियों के मन में दबी इस छोटी - सी हसरत को अपनी िांदगी का मिशन बना डाला। और अपनी पत्नी की असामयिक मौत से उपजे प्रचंड दुख को एक नयी संकल्प शक्ित में तब्दील कर दिया। पाँच - छह साल तक दशरथ अकेले ही मेहनत करते रहे। धीरे - धीरे और लोग भी जुड़ते चले गए। वहाँ एक दानपात्रा भी रखा गया था जिसमें लोग चंदा डाल देते थे। कइर् लोग अपने घर से अनाज भी देते थे। आज की तारीख में आप कह सकते हैं कि गेलौर से वजीरगंज जाने की अस्सी किलोमीटर की दूरी को 13 किलोमीटर ला देने वाला यह रास्ता एक श्रमिक के प्यार की निशानी है। एक अंग्रेश पत्राकार ने लिखा: ‘पूअरमैंस ताजमहल।’ वुफछ साल पहले एक पत्राकार उनसे मिलने गया, तब एक पफक्कड़ कबीरपंथी की तरह यायावरी कर रहे दशरथ माँझी ने उन्हें अपनी एक पि्रय कहानी सुनाइर् थी जो उस चिडि़या के बारे में थी जिसका घांेसला समुद्र बहाकर ले गया था। कहानी उस चिडि़या की प्रचंड जिजीविषा और संकल्प को बयाँ कर रही थी जिसके तहत समुद्र द्वारा घोंसला न लौटाने पर चिडि़या ने अकेले ही समंदर को सुखा देने का संकल्प लिया। शुरूआत में उसे पागल करार देने वाली बाकी चिडि़याँ भी उसके साथ जुड़ गईं और पिफर विष्णु का वाहन गरुड़ भी इन कोश्िाशों का हिस्सा बन गया। पिफर बीच - बचाव करने के लिए खुद विष्णु को आना पड़ा जिन्होंने समुद्र को धमकाया कि अगर उसने चिडि़या का घोंसला नहीं लौटाया तो पलभर में उसे सुखा दिया जाएगा। तब पत्राकार ने जब उनसे पूछा कि कहानी की चिडि़या क्या आप ही हैं। इसके जवाब में आँखों में शरारत भरी मुसकान लिए दशरथ माँझी ने बात टाल दी थी। पिछले वुफछ सालों से दशरथ माँझी कबीरपंथी साधु बन गए थे के दुश्मनों से लड़ रही होती हैं। अपने जीवन का पफलसपफा बयान करते हुए उन्होंने एक पत्राकार को शायद इसलिए बताया था कि पहाड़ मुझे उतना उँफचा कभी नहीं लगा जितना लोग बताते हैं। मनुष्य से श्यादा उँफचा कोइर् नहीं होता। μसुभाष गाताड़े

RELOAD if chapter isn't visible.