
1.तुम्हारे टैनग्राम में कितने तिकोन हैं? क्या सभी आकार में बराबर हैं? पता लगाओ। 2.टैनग्राम के दो छोटे तिकोन का इस्तेमाल करके नीचे दी गइर् आवृफतियों को बनाओ। ;1द्ध ;2द्ध ;3द्ध 3.टैनग्राम के कौन से ऐसे दो टुकड़े हैं जो बिलवुफल एक जैसे हैं? करके देखो। 4.4 और 5 नंबर के टुकड़ों को लो। पता लगाओ कि तिकोन के किस तरप़्ाफ से तुम दूसरे टुकड़े को जोड़ सकते हो। 5.पता लगाओ कि टुकड़ा नंबर 1 और 2 में कौन सा किनारा बराबर है। इसी तरह बराबर किनारे ढूँढ़ो μ ❈ 2 और 4 में ❈ 1 और 5 में ❈ 2 और 5 में। 7 - टुकड़ों वाला टैनग्राम सात - टुकड़ों वाले टैनग्राम का चित्रा यहाँ दिया हुआ है। पेज नंबर 201 से इसे काट निकालो। अब तुम इन टुकड़ों को काट कर अलग - अलग कर लो और अलग - अलग तरीकों से आवृफतियाँ बनाओ। प़्ाफशर् के पैटनर् क्या तुमने कोइर् ऐसा प़्ाफशर् देखा है जिस पर डिशाइन हों? क्या तुम्हें पता है कि ये डिशाइन वैफसे बनाए जाते हैं? ये डिशाइन प़्ाफशर् पर टाइलें या रंग - बिरंगे पत्थर जमा कर इस तरह बनाए जाते हैंै कि बिना खाली जगह छोड़े वे एक दूसरे के साथ जुड़ सवेंफ। उदाहरण के लिए इस टाइल की आवृफति को देखो कि इसे किस तरह प्िाफट किया गया है।़अब इस छः किनारे वाली टाइल को देखो। देखें वैफसे इस आवृफति की टाइलें बिना खाली जगह छोड़े प़्ाफशर् कोे पूरी तरह ढकती हंै। खशाने की खोज प्रै़ंफक और जूही की माँ ने उनके लिए उपहार छुपा रखा है। लेकिन वे चाहती हैं कि वे दोनों मिलकर एक खशाने की तरह उसे खोजें। उन्होंने उन लोगों के लिए वुफछ निदेर्श लिख कर रख दिए हैं। क्या तुम जूही और प्रै़ंफक की मदद कर सकते हो ताकि वे अपना खशाना ढूँढ़ सवेंफ? 1.सबसे बड़े पेड़ से शुरू करो। 2.रास्ते पर आगे बढ़ो। 3.छठे टाइल्स से बाईं ओर मुड़ो। 4.वुफछ कदम चलने के बाद तुम्हें अपनी दाईं ओर एक पौध दिखेगा। 5.इस पौध्े के सबसे पास खेल रहे बच्चे की प्रफाॅक में रंग भरो। 6.पौध्े से पिफर चलना शुरू करो। 7.चैथे टाइल से दोबारा बाएँ मुड़ो। 8.रास्ते में तुम पाओगे कि चैथी टाइल का कोना टूटा हुआ है। 9.तुम्हें वहाँ शमीन पर एक गेंद और एक बैट पड़े हुए मिलेंगे। उन्हें उठाना मत, केवल उनके चारों ओर गोल घेरा बना दो। 10.आगे बढ़ो और दाएँ मुड़ो। 11.तुम्हें एक आम का पेड़ दिखेगा। पेड़ पर वुफछ आम भी दिख रहे हैं। पेड़ पर 11 आमों में रंग भरो। 12.आम के पेड़ के आस - पास वुफछ घास बनाओ और रास्ते पर पिफर से चलना शुरू करो। 13.जब तुम सीध्े चलोगे तुम्हें एक घर दिखेगा। 14.उस घर के पीछे एक झोला है। उसे खोलो और तुम्हें उसके अंदर वुफछ मीठा - सा मिलेगा। अब शरा बताओ प्रै़ंफक और जूही की माँ ने झोले में क्या रखा होगा?