
नाम ही नाम मेरा नाम ...................................है। मेरा नाम सुहानी है । तुम्हारा नाम क्या है ? मेरे श्िाक्षक/श्िाक्ष्िाका का नाम .........................है। उन चीशों के चित्रा बनाओ जो तुम्हारी कक्षा में हैं। जैसे μ यहाँ दो टोलियाँ हैं। एक ऐसी टोली जिसके नामों में म आता है। दूसरी ऐसी टोली जिसके नामों में न आता है। बच्चों को सही टोलियों तक पहुँचाओ, जैसा कि नीचे अँगूठे के अंदर छिपा एक बंदर उसका एक साथी मोटा एक हाथी पहचानो, अँगूठे की इन छापों में और क्या - क्या छिपा है? अब इन अँगूठों की छाप में तुम भी वुफछ जोड़ो। आठ कठपुतली गठरी चिडि़या अनार अपने अँगूठे की छाप से वुफछ और बनाओ।